Home » हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Accident

Total Views-251419- views today- 25 37 , 1

राज्य के उत्तरकाशी और देहरादून के धूलकोट के अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
उत्तरकाशी जिले में जहां दीवार ढहने से एक परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हुई वही राजधानी देहरादून के धूलकोट क्षेत्र में डाट काली मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई,उसके बाद तीसरी गाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई।

तीन गाड़ियों में हुई ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इन गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

एक के बाद एक तीनों गाड़ियों के टकराने से रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार लाल रंग की वेन्यू गाड़ी को चला रहे सचिन नाम के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य दो गाड़ियों में सवार 3 लोग इस भीषण सड़क हादसे में गंभीर घायल हुए हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से गाड़ी ड्राइव करना माना जा रहा है।

 

देखे वीडियो:

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!