Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
देहरादून:
सहस्त्रधारा रोड में आईटी पार्क से पैसेफिक गोल्फ इस्टेट तक सड़क का अंधेरा दूर हो गया है। इस रोड के डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें बुधवार शाम से जलने लग गई। बुधवार शाम महापौर सौरभ थपलियाल, स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया।
सहस्त्रधारा रोड स्थित गुजराड़ा चौक में लाइटों के उद्धाटन के मौके पर मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि आईटी पार्क से पैसेफिक गोल्फ इस्टेट के बीच सड़क चौड़ी होने के बाद ट्रैफिक फास्ट हो गया।
इसलिए इस इलाके को जगमग करना जरूरी था। इसलिए आईटी पार्क से पैसिफिक गोल्फ इस्टेट तक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। सहस्त्रधारा रोड से सटे इलाकों में आबादी भी बढ़ी है। महापौर ने बताया कि 110 स्ट्रीट लाइट के पोल लगे हैं और 220 लाइट हैं। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइटों के रखरखाव का ठीक से ध्यान रखा जाए। स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें लगने क्षेत्र की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी।
Reported By: Arun Sharma