Total Views-251419- views today- 25 21 , 1
सरोवर नगरी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में अधिवक्ता के घर में रहकर पढ़ाई करने वाली एक 18 वर्षीय युवती की सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।
युवती घर के अंदर फंदे पर लटकी मिली।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन कैंचीधाम तहसील की मूल निवासी 18 वर्षीय रेनू खत्री तल्लीताल धर्मशाला पुराना कोयला टाल के समीप एक अधिवक्ता के घर के ग्राउंड फ्लोर में रहती थी। यहां अधिवक्ता के घर में रहकर वह 12वीं में पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह देर तक जब युवती ने दरवाजा नहीं खोला तो अधिवक्ता पीछे के रास्ते उसको देखने गए। वह फस्ट फ्लोर से उतर कर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे तो उसको अंदर जाते ही युवती फंदे से लटकी मिली। युवतीं को फाँसी के फंदे में लटका देख अधिवक्ता ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से निकाल कर कब्जे में ले लिया। वही मामले में युवतीं के मामा का कहना है कि घटना के बाद युवती की मां को अज्ञात युवक का कॉल आया था। जिसमें उसने युवती के आत्महत्या करने का पता होने की भी बात कही है।
देखे वीडियो:
कीर्ति शरण अग्रवाल, अधिवक्ता
युवती का मामा
रमेश बोहरा, एसएचओ पथाना तल्लीताल
Reported By: Praveen Bhardwaj