Home » राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के 13 बच्चों ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में प्राप्त करी सफलता

राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के 13 बच्चों ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में प्राप्त करी सफलता

Scholarship Examination

Loading

राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय मदकोट के 13 बच्चो का चयन NMMSE राष्ट्रीय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में हुई है जिससे इस विद्यालय ने पूरे राज्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है इस वर्ष आयोजित इस परीक्षा में शिवानन्द नोटियाल छात्रवृत्ति हेतु जनपद से 6 बच्चों का चयन हुआ जिसमें इसी विद्यालय के पांच छात्रों योगेश तोमक्याल ,भूमिका मेहता,दिया मेहता,योगेश फर्स्वाण एवं खगेन्द्र धामी का चयन हुआ है जिन्हें कुल 72000 बहत्तर हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी एवं NMMSE में भी इस विद्यालय से कक्षा 8 के आठ बच्चो दीपिका नेगी,भूमिका तोमक्याल ,दीपिका टोमक्याल,किरण परिहार, विनीता परिहार,सुमित कुमार,चित्रांशु जेस्ठा, तनुजा लस्पाल,का चयन भी इस परीक्षा में हुवा है जिन्हें कुल 48000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डिगम्बर लाल , एस एम सी अध्य्क्ष प्रमोद मेहता एवं बी आर सी समन्वयक भीम राम आदि ने वधाई देते हुए मुनस्यारी जैसे दुर्गम क्षेत्र के इस विद्यालय के उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है यह विद्यालय निरन्तर हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे राज्य में अपना एक विशेष स्थान बनाने में सफल रहा है गत वर्ष भी इस परीक्षा में इस विद्यालय से आठ बच्चों का चयन हुआ था ।

तथा साथ ही इसी वर्ष आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में भी कक्षा 6 के आठ बच्चों ने सफलता प्राप्त कर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की थी यह विद्यालय पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद नवाचारी कार्यो में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है इस उपलब्धि में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह परिहार बीरेंद्र मर्तोलिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके द्वारा किये जा रहे कठोर परिश्रम का ही परिणाम है कि पूरे क्षेत्र में इस सरकारी विद्यालय की चर्चा हो रही है…

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!