ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में अपने परिवार के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने अपनी माता बिशनी देवी को स्वयं त्रिवेणी में स्नान कराया, जिसे उन्होंने अपने लिए सौभाग्यपूर्ण बताया।
देखे वीडिओ:
महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया और ज्ञान महाकुंभ में भाग लिया। उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। महाकुंभ के महत्व और सीएम धामी के पवित्र स्नान के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप निम्नलिखित वीडियो देख सकते हैं:
महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं…