देहरादून : 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मात्र 16 दिन का समय शेष बचा है, ऐसे में विभाग तैयारियों को अंतिम रूम देने में जुटा हुआ है। अभी तक खेल विभाग द्वारा 10 हज़ार खिलाडियों की मैपिंग की जा चुकी है, जिनमें से 1200 से ज़्यादा खिलाडियों द्वारा रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है। गोल्फ को छोड़ कर सभी खेलों के डायरेक्टर आफ कंपटीशन निरीक्षण कर चुके हैँ। विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री एकदिवसीय दौरे में आ कर 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारम्भ करेंगे। वह 5 घंटे उत्तराखंड में ही बिताएंगे, जिसे देखते हुए पीएम सचिवालय भी बनाया जा रहा है।
-Crime Patrol