Home » सीएम धामी की शालीमारबाग में जनसभा

सीएम धामी की शालीमारबाग में जनसभा

Total Views-251419- views today- 25 3 , 1

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमारबाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार वाले राज्यों में जहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं वहीं दिल्ली में भ्रष्टाचार के दलदल में गोते लगा रही आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं को लागू तक नहीं किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार को सीढ़ी बनाकर सत्ता में आई आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस तक को पीछे छोड़ दिया। आज केजरीवाल भ्रष्टाचार के ब्रांड एंबेस्डर बन गए हैं और उनकी पार्टी घोटाला पार्टी। देश में यदि भ्रष्टाचार की कोई प्रतियोगिता हो तो उसमें केजरीवाल प्रथम आएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की आबोहवा में अपने भ्रष्टाचार से जहर घोलने का काम किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि हम यमुना को टेम्स नदी बनाएंगे लेकिन इसके उल्ट आज यमुना की हालत बेहद दयनीय है।

उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं और घुसपैठियों के लिए मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस और आप राम को काल्पनिक बताते हैं और बांग्लादेश में हुए हिंदुओं के नरसंहार पर चुप्पी साध लेते हैं। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ये लोग राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह तक में नहीं आते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गुप्त समझौता है और ये दिल्ली की जनता को निर्धारित करना है कि वे किसके साथ खड़े हैं।

इस अवसर पर श्री विनय रोहिला, श्री अमित नागपाल, आशीष, रामगोपाल गोयल, शिव रत्न नेगी, मुकेश नौटियाल, मुकेश अरोड़ा, भरत बजाज, संजू मेहता, सावित्री रावत, अंजू बग्गा, प्रदीप सेठी, यश बत्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!