Home » NCP Verdict : चुनाव आयोग ने पार्टी और चुनाव चिन्ह अजित पवार को दिया

NCP Verdict : चुनाव आयोग ने पार्टी और चुनाव चिन्ह अजित पवार को दिया

NCP Verdict

Loading

NCP Verdict :  चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ही असली एनसीपी करार देने पर सियासी बवाल मचा हुआ है। एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार को मिलने के फैसले को कोई सही तो कोई गलत बता रहा है। किसी ने शरद पवार को हाईकोर्ट जाने की नसीहत दी है तो किसी ने उनके डटकर लड़ने की बात कही है।

Sanjay Singh : संजय सिंह को राज्यसभा में शपथ लेने के लिए कोर्ट से मिली अनुमति

हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाने की नसीहत

एनसीपी विवाद पर अजित पवार के गुट के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर महाराष्ट्र भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा, ‘अगर किसी को चुनाव आयोग फैसला गलत लगता है तो वो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जा सकता है। अगर शरद पवार को गलत लग रहा है तो वह अदालत जा सकते हैं।’

केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत ने फैसले को बताया सही

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने चुनाव आयोग के फैसले को सही बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। अगर उन्हें (शरद पवार) लगता है कि अन्याय हुआ है, तो वे अदालत जा सकते हैं।’

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘देश में ऐसा माहौल बनाया हुआ है, पैसा फेंक तमाशा देख। जो आम लोगों के पैसों की बर्बादी हो रही है। जो विधायक व सांसद बनकर आ रहे हैं, उनकी खरीद फरोख्त हो रही है। यह पूरा केंद्र की सहमति से हो रहा है। देश के सामने यह सब स्पष्ट होता जा रहा है। यह लड़ाई लंबी है। यह लड़ाई संविधान की है। शिवसेना संवैधानिक तौर पर लड़ रही है। मुझे यकीन है कि शरद पवार साहब, जो एक अनुभवी नेता हैं, डटकर लड़ेंगे।’

यह है मामला

गौरतलब है, छह महीने से अधिक समय तक चली 10 से ज्यादा सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने एनसीपी में विवाद का निपटारा किया और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के पक्ष में फैसला सुनाया। अब एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार के पास रहेगा। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा था कि मेरे नेतृत्व वाली एनसीपी को राज्य के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों का भी समर्थन प्राप्त है।

Cervical Cancer : बेटियों को स्कूलों में लगेगा सर्वाइकल कैंसर का स्वदेशी टीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *