Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
Jammu-Kasmir Encounter : भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बारामुला के उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सीमा पार से तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। पहले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके शव बरामद कर लिए गए। तीसरा आतंकवादी मारा गया, लेकिन एलओसी पर पाक पोस्ट द्वारा गोलीबारी के कारण शव की बरामद करने में बाधा आ रही है। ऑपरेशन जारी है।
The most daring looks celebrities wore to the 2023 VMAs
उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं। कोकेरनाग के गडूल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है जल्द आतंकियों को मार गिराएंगे। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है, जिसके कैमरे में आंतकियों की मूवमेंट भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकी पहाड़ी और जंगल की तरफ छिपे हुए हैं।
सुरक्षाबलों का कोकेरनाग के गडूल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सेना ने आतंकियों पर शिकंजा कसने के लिए पहाड़ी को घेर लिया है। इसके बाद भी गतिरोध जारी है। क्वाडकॉप्टर, ड्रोन व अन्य आधुनिक उपकरण से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है। अभियान में पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाल लिया है। घना जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण इस विशेष दस्ते को उतारा गया है। इसके अलावा पहाड़ी पर आतंकियों के ठिकाने पर रॉकेट दागे गए हैं।
शुक्रवार को इससे पहले बारामुला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ (Jammu-Kasmir Encounter) हुआ है। पुलिस और और सेना की संयुक्त टीम ने यहां दो आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे। साथ ही आरोपीयों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार नाका चेकिंग के दौरान सेना की 8 आरआर के संयुक्त बलों ने उड़ी में परनपीलन ब्रिज पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, दोनों ने नाका पार्टी को देखते हुए भागने की कोशिश की, उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान दोनों आरोपी के पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीनी ग्रेनेड और 28 पिस्तौल राउंड मिले हैं। उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। इनमें से एक की पहचान जैद हसन मल्ला रूप में की गई। वहीं, दूसरे की पहचान मोहम्मद आरिफ चन्ना के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार दोनों पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी में शामिल थे, दोनों के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन उड़ी में मामला दर्ज किया गया। औरदोनों आरोपी के खिलाफ आगामी जांच जारी है।
New SSP Ajay Singh : देहरादून के नए एसएसपी बनें अजय सिंह, बताईं अपनी प्राथमिकता