Home » Bihar Political : 40 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाई बिहार में सियासी हलचल

Bihar Political : 40 मिनट की मुलाकात ने बढ़ाई बिहार में सियासी हलचल

Bihar Political

Loading

पटना। Bihar Political : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को अचानक राजभवन  में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। सीएम ने राज्यपाल से करीब 40 मिनट तक चर्चा की।

Assam: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मचा बवाल, पुलिस-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

इस घटनाक्रम को देखते हुए प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होने की सियासी कयासबाजी जारी है। हालांकि, अभी तक जदयू, राजद और कांग्रेस जैसी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) में शामिल सभी पार्टियों की ओर से यही कहा गया है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।

नीतीश इस वजह से राज्यपाल से मिले

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस तरह अचानक राजभवन पहुंचने को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक नीतीश कुमार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा के लिए राजभवन गए थे।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंच गए। मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने की खबर से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई।

कुलपतियों के नामों पर हुआ विमर्श

बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ आधा दर्जन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर विमर्श किया। कुलपतियों के नाम पर सहमति की सूचना है।

राज्यपाल से मुख्यमंत्री की यह मुलाकात पूर्व से तय थी। मुख्यमंत्री के साथ वित्त व वाणिज्यकर मंत्री विजय चौधरी व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार भी राजभवन गए थे।

 तेजस्वी भी थे मौजूद

बता दें कि सुबह नेताजी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे।

CM Mohan Yadav security Lapse : पुलिस की वर्दी पहनकर घुसा शराबी युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *