Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अब तक का सबसे बड़ा बोनस घोषित किया है, जिसकी कुल राशि ₹176.32 करोड़ है। यह पिछले वर्ष के ₹134.44 करोड़ की तुलना में 31% अधिक है। लगातार 11वें वर्ष बोनस की घोषणा कर कंपनी ने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
इस वर्ष घोषित बोनस में रिवर्सनरी, कैश और टर्मिनल बोनस शामिल हैं, जो सहभागी पॉलिसियों पर लागू होंगे। 53.43 करोड़ रुपये की राशि योग्य पॉलिसीधारकों को नकद या मैच्योरिटी बोनस के रूप में वितरित की जाएगी, जबकि शेष राशि अगली वित्तीय अवधि में देय होगी।
कंपनी ने लोकप्रिय ‘सुपर कैश प्लान’ के तहत कैश बोनस में 0.10% की वृद्धि की है, जिससे पॉलिसी अवधि के दौरान ग्राहकों को बेहतर नकदी सहायता मिल सके।
चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर गौरव सेठ ने कहा कि यह रिकॉर्ड बोनस ग्राहकों के भरोसे और फंड प्रबंधन की समझदारी का परिणाम है। कंपनी ने रिवर्सनरी बोनस को बीमा राशि के 10% और कैश बोनस को 1.90% तक बढ़ाया है, जो पॉलिसी की अवधि और उत्पाद के अनुसार लागू होगा।
बोनस की यह घोषणा 31 मार्च 2025 तक की सभी सक्रिय सहभागी पॉलिसियों पर प्रभावी होगी और पेड-अप या लैप्स पॉलिसियों के पुनः सक्रिय होने पर भी लाभ देगी।
Reported By: Shiv Narayan