Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
पुरोला पुलिस ने 4.21 GRAM स्मैक के साथ 2 युवक दबोचे। आरोपियों के खिलाफ पुरोला थाने पर NDPS एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
कप्तान IPS सरिता डोबाल के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम बीते दिवस (बुधवार) को सीओ देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर नौगांव-विकासनगर मार्ग पर बिल्ला के पास से स्कूटी ( UK07FV-0880) पर सवार दो युवकों दीपक (27) पुत्र दुर्गा प्रसाद जगुड़ी निवासी पॉल गांव बड़कोट और सोहन (40) शाह पुत्र इंदर सिंह निवासी कंडारी डामटा को संदिग्ध पाते रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 4.21 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
पुलिस टीम
SI राजेश कुमार, चौकी प्रभारी नौगांव
HC अब्बल सिंह
सिपाही देवेन्द्र सिंह
Reported By: Gopal Nautiyal