Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
ऋषिकेश, पी आर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फिल्म “संस्कार” उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं पर आधारित है। यह फिल्म, जिसे पहले दिल्ली के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, अब उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश में 18 अक्टूबर को रामा पैलेस सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म के निर्माता राजेंद्र भट्ट, निर्देशक बृज रावत, मुख्य अभिनेता राजेश मालगुडी और खलनायक बलदेव राणा ने बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “संस्कार” फिल्म गढ़वाल और कुमाऊं की प्राचीन संस्कृति पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने पारंपरिक संस्कारों और सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराना और उनकी ओर आकर्षित करना है।
फिल्म 27 सितंबर से दिल्ली के विभिन्न सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक दिखाई जा रही है। अब यह फिल्म उत्तराखंड के दर्शकों को भी अपने समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव से रूबरू कराएगी।
पत्रकार वार्ता में फिल्म की नायिका शिवानी भंडारी, कलाकार पूनम सकलानी, राज कपसूडी, लेखक पदम गुंसाई, रविंद्र भंडारी, रणबीर चौहान, सूर्य चंद चौहान, रोशन गुंसाई, सीता पयाल, श्वेता भंडारी, संजय चमोली और आशु चौहान समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Reported by- Arun Sharma