क्राइम पेट्रोल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम, रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स कबड्डी चैंपियनशिप-2025 के समापन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने इण्डोर स्टेडियम/हॉल को एसी हॉल बनाने की घोषणा की और कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिन टीमों ने जीत हासिल नहीं की, वे इसे अपनी क्षमताओं में सुधार का अवसर समझें।
मुख्यमंत्री ने कबड्डी को भारत का प्राचीन खेल बताते हुए उसकी सफलता में खिलाड़ियों की स्फूर्ति, ताकत, गति, धैर्य और टीम भावना की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने प्रो-कबड्डी लीग जैसे आयोजनों के माध्यम से कबड्डी को मिली लोकप्रियता की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार चैंपियनशिप का 100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण किया गया और उत्तराखंड के लिए एक 10 दिवसीय लीग आयोजित की गई। उन्होंने राज्य में विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं की उपलब्धि को साझा करते हुए 517 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और खेल उपकरणों के निर्माण की जानकारी दी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य में शीघ्र ही एक स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने की योजना की घोषणा की, जिसमें 8 शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर आशावाद व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित करेंगे।