Home » प्रशासन और पुलिस विभाग सोता रहा- खनन माफिया खनन करते रहे

प्रशासन और पुलिस विभाग सोता रहा- खनन माफिया खनन करते रहे

mining mafia

Loading

देहरादून
हाईकोर्ट नैनीताल के माध्यम से भेजी गयी टीम द्वारा कि गयी कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन बागेश्वर जागा और खनन कारोबारियों पर कि गयी कार्यवाही से मीडिया को अवगत भी कराया ।
पहाड़ी जिले बागेश्वर में खनन कारोबारीयों कि मनमानी कहे या जिम्मेदार खनन अधिकारियों कि लापरवाही खनन पर रोक के बाद भी बागेश्वर के स्टोन क्रेशरो से रेता बजरी कि निकासी धड़ल्ले से हो रही थी।

देखे वीडियो:

 

जब कि HC से खनन पर रोक लगा हुआ है।
हाईकोर्ट के न्याय मित्र और कोर्ट कमिशनरी कि टीम ने नैनीताल से बागेश्वर आकर अगर यह खुलासा नही किया होता तो बागेश्वर में रेता बजरी बेचने का खुला खेल चलता रहता। न्याय मित्र हाईकोर्ट के आदेश पर खनन अधिकारी बागेश्वर ने आनन फानन में एक स्टोन क्रेशर को सीज करते हुये, क्रेशर संचालक पर भी मुकदमा लिखवाया है। बागेश्वर मे रेता बजरी के ट्रक रात भर बिना आदेश के चलते रहे और पुलिस प्रशासन , एन्टी टास्क फोर्स की टीम व खनन अधिकारी भी सोये रहे।
डंपर संचालक रात में रेता बजरी ढो रहे थे और दिन में दूगने तिगूने दाम में बाजार में बेच रहे थे।

 

 

आशीष भटगांई जिलाधिकारी बागेश्वर

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!