Total Views-251419- views today- 25 22 , 2
उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री- धाम सहित हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। उपला टकनौर के आठ गांव बर्फबारी से एक बार पुनः ठंड लौट आई है।
स्थानीय लोगों को पशुओं के लिए चारा पत्ती का संकट उत्पन्न होने की संभावना बन गई । गंगोत्री धाम और मां गंगा का शीतकालीन प्रवास में एक फिट बर्फबारी हो गई है ।
मां गंगा मंदिर का बर्फबारी होते हुए का खूबसूरत नजारा आया सामने।
देखे वीडियो:
वहीं निचले इलाकों में रात भर लगातार बारिश जारी रही। हर्षिल घाटी में बर्फबारी को देखते हुए बीआरओ ने सुक्की से आगे मुखबा, धराली, झाला, सुखी टॉप,टायरों में चेन लगे वाहनों को ले जाने की हिदायत दी है।
जनपद में गत रात्रि से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। वहीं निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। वहीं गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे वाहनों को सुरक्षा के उपायों के साथ आवागमन की हिदायत दी गई है।
Repported By: Praveen Bhardwaj