उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशियों की किस्मत भी आज बैलेट बॉक्स में बंद हो रही है, सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज मतदाता कर रहे हैं। निकायों में कुल मतदाता: उत्तराखंड नगर निकाय में कुल 3,029,028 लाख मतदाता हैं, इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 151 है, पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 62 हजार 349 है, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 528 है, देहरादून जिले में सर्वाधिक तो रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम है मतदाताओं की संख्या है।
इसी क्रम में राजपुर विधायक खजान दास मंगलादेवी इंटर कालेज देहरादून पहुंचे और वोट डाला साथ ही आमजन से भी अपना कीमती वोट सही प्रत्याशी को देने की अपील करी।
खजान दास, राजपुर विधायक
Reported by: Arun Sharma