भाजपा का देहरादून शहर को ग्रीन वार्ड बनाने का संकल्प कांग्रेस ने हवा हवाई बताया है जिस तरह से कल भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी करा संकल्प पत्र में बीजेपी ने देहरादून शहर को पर्यटन का केंद्र बनाने के साथ हरियाली पर विशेष ध्यान देने की बात कही वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि 15 साल से नगर निगम में बीजेपी का ही कब्जा था और 8 साल से प्रदेश के अंदर प्रचंड बहुमत की बीजेपी की ही सरकार है अगर बात की जाए देहरादून को ग्रीन बनाने के लिए बीजेपी को किसने रोका था साथियों ने कहा कि बीजेपी धरातल पर कुछ नहीं करती केवल सपने दिखाने का काम करती है और इस समय जो देहरादून की दुर्दशा है वह भारतीय जनता पार्टी के कारण ही है
जनता लगातार भ्रष्टाचार पर और भाजपा के प्रत्याशियों से सवाल कर रही है और यह केवल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं 15 साल बीतने के बाद भी आप फिर वही वादे दोहरा रहे हैं इसका मतलब यह है कि आपने कोई काम नहीं किया है न आपकी सोच विकास करने की है न देहरादून शहर को हरा भरा बनाने की है शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि न तो शहर के अंदर ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था को बीजेपी ठीक कर पाई है और न ही साफ सफाई की व्यवस्था को वार्डों के अंदर नालियां नहीं है स्ट्रीट लाइट्स नहीं है बिजली के खंभे नहीं है पार्कों की दुर्दशा है इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
शीशपाल सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma