ऋषिकेश मकर संक्रांति के पावन पर शीशम झाड़ी स्थित मां कात्यायनी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम में हजारों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए । सर्द मौसम में कंबल पाकर खुशी में लोगों के चेहरे खिल उठे।
ज्ञान करतार आश्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर अपार वृहद स्तर पर कंबल वितरित किये गये । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के गरीब तबके के लोगों सहित 1000 से अधिक जरूरतमंद लोग कंबल प्रकार लाभान्वित हुए । इस अवसर पर ज्ञान करतार आश्रम के संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है ।एक कंबल की कीमत वही समझ सकता है जो जाड़े की सर्द को रात ठिठुर के बिताने को मजबूर होता है।
उन्होंने कहा है कि आश्रम का प्रयास रहा है, कि कोई भी आसरा विहिन बिना कंबल के रात ना बीताए । इस दौरान श्री भरत मंदिर के महंत वात्सल्य प्रॉपनाचार्य महाराज ने ज्ञान करतार आश्रम द्वारा किए जा रहे कार्यों की कार्यों की सराहना की । उन्होंने कहा आश्रम द्वारा निशुल्क स्कूल चलाना, निशुल्क अस्पताल चलाना, गौशाला की सेवा करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। आश्रम की ओर से खिचड़ी का प्रसाद भी हजारों लोगों को ग्रहण किया । इस मौके पर महंत रवि प्रॉपनाचार्य, राजपाल खरोला, नमिता सलूजा, राम चौबे, रामकृष्ण पोखरियाल,अभिषेक शर्मा ,धर्मेश्वर, नवीन कुंदनानी, सुधीर कालरा, ब्रह्मकुमार शर्मा, नीरज ,गणेश आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।
Reported By: Arun Sharma