Home » बागियों पर सख्त ऐक्शन, बीजेपी के बागी नेता 6 साल के लिए निष्कासित

बागियों पर सख्त ऐक्शन, बीजेपी के बागी नेता 6 साल के लिए निष्कासित

Uttarakhand BJP

Loading

उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतरे नेता और संगठन के खिलाफ काम कर रहे बागियों को पार्टी ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति के बाद देर शाम जिलाध्यक्षों ने बागियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है भाजपा ने मेयर, पालिकाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के साथ ही पार्षद व सभासद पद पर बागावत कर चुनाव लड़ रहे 94 नेताओं को निष्कासित कर पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया भाजपा ने देर शाम तक पार्टी ने पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, उनकी पत्नी व जिला पंचायत सदस्य हिमानी नेगी,पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, श्रीनगर में मेयर का चुनाव लड़ रहीं आरती भंडारी उनके पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, उत्तरकाशी के पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान समेत 94 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है इनमें से 18 विभिन्न निकायों में मेयर, अध्यक्ष के पदों पर ताल ठोक रहे हैं।

आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *