देहरादून के प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता की गयी। ये प्रेसवार्ता मां शक्ति पिक्चर्स के बैनर तले बनी गढ़वाली फिल्म कारा एक प्रथा का प्रदर्शन को लेकर की गयी। ये फ़िल्म देहरादून के सबसे बड़े मॉल, मॉल ऑफ देहरादून में 20 दिसंबर को दिखाई जाएगी। वही लेखक-निर्देशक सुनील बडोनी ने फिल्म के बारे में बताते हुये कहा कि कारा एक प्रथा जैसा कि नाम से ही जाहिर है, उत्तराखण्ड के कुछ इलाकों में प्रचलित एक सामाजिक प्रथा पर आधारित है।
देखे वीडियो-
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में वृत्तचित्र फिल्मों की एक शाम कार्यक्रम के तहत आज सायं तीन बस्तियों की फ़िल्में प्रदर्शित की गयीं. प्रदर्शित पहली फ़िल्म बिन सवल्यांच्या गावत थी. इसका निर्देशन गौरी पटवर्धन ने किया है इसकी अवधि 52 मिनट की थी.2017 में बनी यह फ़िल्म मराठी,अंग्रेजी में…
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने देहरादून के हल्दूवाला स्थित बॉर्डर 2 के सेट पर सुप्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद थे। मुलाक़ात के दौरान उत्तराखंड…
देहरादून, 5 दिसंबर देहरादून और 6 को विकासनगर में होगी रिलीज जौनसार बावर के रीति रिवाज एवं लोक सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित पहली जौनसारी फीचर फिल्म 'मैरै गांव की बाट' विकासनगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देखे फिल्म का टीजर- गौरतलब है कि इस फिल्म के पहले…