Home » उत्तराखंड के साफ सफाई में बेहद गंदे शहर

उत्तराखंड के साफ सफाई में बेहद गंदे शहर

Uttarakhand

Loading

उत्तराखंड,

सिर्फ 53 लोगों ने ही इस ट्विटर पोल में हिस्सा लिया लेकिन चार में से तीन लोगों का कहना है कि हमारे प्रदेश उत्तराखंड के शहर साफ सफाई के हिसाब से गंदे यानी डर्टी हैं।

Uttarakhand

संजोग से प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव सामने हैं। निःसंदेह साफ सफाई पर व्यापक स्तर पर काम होना चाहिए। ये राज्य भर में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनना चाहिए। पार्टियों और मेयर/चेयरमैन प्रत्याशियों को इस पर खास ध्यान देना चाहिए।

पार्टी मैनिफेस्टो में स्वच्छता की शहरी कार्ययोजना की स्पष्ट योजना और तस्वीर सामने आनी चाहिए। शहरों के लिए गंभीर वेस्ट मैनेजमेंट प्लान बनने चाहिएं। चुनाव जीतने के बाद हल्की बयान बाजी/ स्लोगन बाजी/ होर्डिंग बाजी बंद होनी चाहिए और पब्लिक के साथ मिलकर शहरों को साफ बनाने पर काम होना चाहिए। उत्तराखंड के लोगों को गंदगी, कचरे, कूड़े करकट से निजात मिलनी चाहिए।

आपसे निवेदन और उम्मीद रहेगी कि आप इस मिशन में साथ देंगे।

Uttarakhand

Reported by-Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *