Home » राजस्व योगदान से प्रदेश के विकास में भागीदार 160 व्यापारी होंगे सम्मानित

राजस्व योगदान से प्रदेश के विकास में भागीदार 160 व्यापारी होंगे सम्मानित

Revenue Contribution

Loading

देहरादून, 
प्रदेश सरकार ने राजस्व अर्जन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 160 पंजीकृत व्यापारियों को सम्मानित करने की योजना की घोषणा की है। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस “पंजीकृत व्यापारी सम्मान योजना” को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। योजना का उद्देश्य व्यापारियों को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित करना और प्रदेश के राजस्व में उनकी भूमिका को मान्यता देना है।

सम्मान की प्रक्रिया और पात्रता:

  • व्यापारी का चयन जिलेवार:
    • देहरादून और हरिद्वार से 20-20 व्यापारी।
    • उधमसिंह नगर और नैनीताल से 15-15 व्यापारी।
    • पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ से 10-10 व्यापारी।
  • पात्रता मापदंड:
    • व्यापारी राज्य कर विभाग में पंजीकृत होना चाहिए।
    • वार्षिक टर्नओवर 20 करोड़ रुपये तक हो।
    • पिछले 5 वर्षों में कर भुगतान और रिटर्न दाखिल करने में नियमितता।
    • व्यापारी के खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई या बकाया न हो।

चयन प्रक्रिया:
व्यापारियों के चयन के लिए संभाग स्तर पर समिति गठित की जाएगी, जिसमें संयुक्त आयुक्त अध्यक्ष होंगे। समिति द्वारा अनुमोदन के बाद व्यापारियों की सूची मुख्यालय भेजी जाएगी।

वित्त मंत्री का वक्तव्य:
डॉ. अग्रवाल ने कहा, “यह योजना प्रदेश के विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने का प्रयास है। इससे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और राज्य के राजस्व अर्जन में निरंतरता बनी रहेगी।”

सरकार की पहल:
यह योजना राज्य के थोक और खुदरा व्यापारियों को सम्मानित करते हुए प्रदेश के आर्थिक विकास को नई दिशा देने का महत्वपूर्ण कदम है।

 

Revenue Contribution

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *