Home » द्वितीय महाआरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

द्वितीय महाआरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

Second

Total Views-251419- views today- 25 8 , 1

ऋषिकेश,

23 अक्टूबर 2024: अग्रवाल सभा ऋषिकेश द्वारा जय श्री फार्म, देहरादून रोड पर द्वितीय महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री, डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान अग्रसेन महाराज और माता लक्ष्मी की महाआरती की गई, जिसमें पवन गोदियाल और कविता गोदियाल के नेतृत्व में दिल्ली और मुंबई से आए 50 कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 11 लक्ष्मी जी, 11 गणेश जी, फूलों की होली, और 2000 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा एक साथ की गई महाआरती रहा। इस अवसर पर ऋषिकेश की तीन प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया:

1. शिवानी गुप्ता – जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो कांस्य पदक जीते।
2. कुमारी नीरज – व्हीलचेयर मैराथन और नेशनल बैडमिंटन में तीन पदक।
3. ध्रुव गुप्ता – कजाकिस्तान में पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इन तीनों प्रतिभाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, और ऋषिकेश के अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

अंत में सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता और उनकी टीम ने सभी अतिथियों को प्रसाद वितरण और रात्रि भोज करवाया।

 

देखे वीडियो-

 

 

 

-Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!