उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर असमंजस बरकरार है। चुनावों की तारीखों का इंतजार प्रदेश में लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन अब प्रवर समिति का कार्यकाल एक माह के लिए और बढ़ा दिया गया है। कई बैठकों के बाद भी कोई ठोस निर्णय न निकलने पर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि ये लोग बेईमान हैं और जानबूझकर चुनाव नहीं कराना चाहते। उन्होंने कहा कि जिस दिन से प्रवर समिति का गठन हुआ था, उसी दिन उन्होंने कहा था कि ये सरकार चुनाव को टालने के लिए प्रवर समिति का सहारा ले रही है। रावत का कहना है कि इससे पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी थी, लेकिन इस बार सरकार के लोग ही प्रवर समिति की मांग कर रहे हैं।
हरीश रावत ने आगे कहा कि सरकार चाहे जितना भी चुनाव को टाले, जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को दंडित करना है। उन्होंने कहा कि जनता के पास दो महत्वपूर्ण मौके हैं – एक केदारनाथ उपचुनाव और दूसरा निकाय चुनाव। इन दोनों अवसरों पर जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।
देखे वीडियो-
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
Reported by- Arun Sharma