Home » “ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत दीप्ती रावत भारद्वाज का कार्यक्रम, लोगों से जुड़ने की अपील”

“ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत दीप्ती रावत भारद्वाज का कार्यक्रम, लोगों से जुड़ने की अपील”

Loading

ऋषिकेश: स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत भारद्वाज ने ऋषिकेश में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं भी उनके साथ मौजूद रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सदस्यता अभियान को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत आंबेडकर चौक पर हुई, जहां दीप्ती रावत ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का आरंभ किया। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर नमन करते हुए प्रतिमा को साफ किया और पुष्पमाला अर्पित की। इसके बाद उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “स्वच्छता को अपने आस-पास बनाए रखना चाहिए। हमें अपने घर और आसपास को जितना हो सके स्वच्छ रखना चाहिए। इससे न केवल हम स्वस्थ रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान की सराहना की, जो आज तक जारी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान ने न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।

 

 

देखे वीडियो-

 

 

निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “स्वच्छता को हमें अपने जीवन में एक आदत के रूप में अपनाना चाहिए। हम जहां भी जाते हैं, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। इससे न केवल हम स्वयं को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि हमारे चारों ओर के लोग भी इससे सीखेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता से जुड़ी आदतें अपनाने से देश की छवि बेहतर होती है और इससे शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

कार्यक्रम के अंतर्गत दीप्ती रावत ने सदस्यता अभियान में भी भाग लिया, लोगों से घर-घर जाकर भाजपा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य हर व्यक्ति तक पहुंचना है और विकास की किरण हर एक व्यक्ति पर पड़े, यही हमारा उद्देश्य है।

इस दौरान, आंबेडकर चौक और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भाजपा की सदस्यता लेने में रुचि दिखाई। कार्यक्रम में चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, गौरव केंथोला, रमेश अरोड़ा, रोमा सहगल, ज्योति सहगल, आशु ढंग, गौरव सहगल, अक्षय खेरवाल, जितेंद्र, जॉनी लांबा, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, रवि कुमार, और जितेंद्र कुमार जैसे कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे।

इस प्रकार, ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे स्वच्छता और सामुदायिक सहयोग के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *