Home » डेंगू बुखार का खतरा बढ़ा, देहरादून में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने किया अलर्ट मोड में काम

डेंगू बुखार का खतरा बढ़ा, देहरादून में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने किया अलर्ट मोड में काम

Total Views-251419- views today- 25 26 , 1

मानसूनी बारिश के चलते डेंगू बुखार का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी समेत कई शहरों में डेंगू के मरीज सामने आने के बाद, देहरादून जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम सभी अलर्ट मोड में हैं।

बुधवार को, डेंगू रोकथाम अभियान के तहत, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया। इस दौरान, क्विक रिस्पॉन्स टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम ने बंजारावाला क्षेत्र में 20 व्यक्तियों के चालान किए, जिनमें ₹ 110,900 का अर्थदंड लगाया गया।

नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अविनाश खन्ना के अनुसार, अब तक कुल 76 चालान काटे जा चुके हैं, जिसमें लगभग 4 लाख से अधिक की धनराशि का अर्थदंड चलानी कार्रवाई के तहत आरोपित किया गया है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि आम जनता को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!