Home » स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: ऋषिकेश में साइकिल रैली का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: ऋषिकेश में साइकिल रैली का आयोजन

cleanliness

Loading

ऋषिकेश: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 26 सितंबर 2024 को इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर फाटक होते हुए पुनः इंद्रमणि बडोनी चौक तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ द्वारा किया गया। रैली में 20 से अधिक साइकिलिस्ट, जिनमें पहाड़ी पेडलर्स देहरादून और ऋषिकेश साइकिल क्लब ब्लू राइडर्स के सदस्य शामिल थे, ने हिस्सा लिया।

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना था, साथ ही साइकिल के अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करना।

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए साइकिल ट्रैक का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। साथ ही, वॉल पेंटिंग और होर्डिंग के माध्यम से साइकिल के प्रयोग को प्रचारित किया जाएगा, और विद्यालयों में साइकिल के उपयोग के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गुरविंदर सिंह, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, पहाड़ी पेडलर्स के गजेंद्र रमोला, अमित नौटियाल, ऋषिकेश साइकिल क्लब की ज्योति शर्मा, साहिल समेत कई साइकिलिस्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *