Home » पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर सर्वे चौक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर सर्वे चौक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Pt. Deen Dayal Upadhyay

Total Views-251419- views today- 25 7 , 1

देहरादून: सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिनमें भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई और इसके बाद उत्तराखंड की लोक संस्कृति का प्रदर्शन लोकगीत और नृत्य के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया और बताया कि उन्होंने समाज के सबसे अंतिम छोर के नागरिक के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया था।

 

भाजपा सरकार उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!