Home » मुंगरा गढ़ में यमुना नदी के किनारे फंसे 4 पशुओं का रेस्क्यू अभियान: 2 की मौत, फायर ब्रिगेड और SDRF टीम ने बचाई जान

मुंगरा गढ़ में यमुना नदी के किनारे फंसे 4 पशुओं का रेस्क्यू अभियान: 2 की मौत, फायर ब्रिगेड और SDRF टीम ने बचाई जान

Mungra

Loading

उत्तरकाशी: जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के अंतर्गत मुंगरा गढ़ (नौगांव नगर पंचायत) के समीप यमुना नदी के तेज बहाव के किनारे फंसे 4 पशुओं में से 2 का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। हालांकि, दुर्भाग्यवश भूख, प्यास और भय के कारण 2 पशुओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मीडिया के माध्यम से उपजिलाधिकारी बड़कोट, मुकेश चंद रमोला को दी गई, जिसके बाद एसडीएम ने तत्काल SDRF गंगनानी और फायर ब्रिगेड बड़कोट की टीम को मौके पर भेजा।

रेस्क्यू टीम ने नदी के तेज बहाव और खतरनाक भंवर के बीच फंसे 2 पशुओं को सफलतापूर्वक बचा लिया। इस कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड बड़कोट की टीम का एक सदस्य खुद भंवर में फंस गया और मरते-मरते बचा। वह ठीक उसी स्थान पर फंस गया जहां एक बैल फंसा हुआ था। इसके बाद SDRF की गंगनानी टीम ने उसे निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन इस बार SDRF का एक जवान भी भंवर की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि दोनों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फायर ब्रिगेड और SDRF टीम की तत्परता और साहसिक प्रयासों से सभी टीम सदस्य सकुशल बच निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *