देहरादून,
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग एस्ट्रो टूरिज्म पर तेज गति से कार्य कर रहा है।
पर्यटन विभाग के अनुसार एस्ट्रो टूरिज्म यानी खुले आसमान में सितारों के दर्शन कराने को ले कर है ।
इसके लिए पर्यटन विभाग नए नए स्थान का चयन कर रहा है और अक्टूबर महीने से एस्ट्रो टूरिज्म का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी शुरू करेगा।
एस्ट्रो पर्यटन के बारे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि एस्ट्रो टूरिज्म के लिए बेनिताल, मसूरी सहित ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है जहां एस्ट्रो टूरिज्म बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का भी आर्थिकी बढ़े इसके लिए गांव के अंदर भी यदि किसी के पास सुरक्षित स्थान हो जहां जंगली जानवरों का कोई भय ना हो तब वहां पर भी पर्यटक बेड लगाकर रात को सितारों के दर्शन कर सकेंगे, जिससे उन्हें पूरा सौर मंडल देखने को मिल सकेगा
इसपर भी पर्यटन विभाग तेज गति से इस एस्ट्रो टूरिज्म को अमली जामा पहनाने में लगा हुआ है।
- Report by – Rajesh Kumar