Home » CAA : सीएए को लेकर अमित शाह बोले; सीएए कभी वापस नहीं होगा

CAA : सीएए को लेकर अमित शाह बोले; सीएए कभी वापस नहीं होगा

Loading

नई दिल्ली। CAA :  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे है। विपक्ष मोदी सरकार पर निशाने साध रहा है। कई जगह CAA का विरोध भी किया जा रहा हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार में इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

One Nation One Election : पर कोविंद समिति ने राष्ट्रपति मुर्मु को सौंपी रिपोर्ट

मुसलमानों को क्यों नहीं मिला CAA में अधिकार?

शाह ने कहा कि सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने कहा कि ये तीनों देश इस्लामिक हैं। फिर वहां मुसलमान धार्मिक अल्पसंख्यक कैसे हो सकते हैं?

मुसलमानों को शामिल न करने की भी वजह

अमित शाह ने मुसलमानों को शामिल न करने की भी वजह तो बताई। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि वे अभी भी भारतीय नागरिकता चाहते हैं, तो वे संवैधानिक तरीकों से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

केरल, बंगाल और तमिलनाडु में क्या सीएए नहीं होगा लागू?

सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद केरल, बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वो अपने राज्य में इसे लागू नहीं होने देंगे। ममता बनर्जी, एमके स्टालिन और पी विजयन ने कहा था कि वो अल्पसंख्यकों के साथ गलत नहीं होने देंगे।

इस पर शाह ने कहा कि वो नागरिकता केंद्र का मुद्दा है और सीएए को कोई राज्य सरकार रद्द नहीं कर सकती। इसलिए ये सभी विपक्षी लोग सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। शाह ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को खुली चुनौती देता हूं कि इस कानून में किसी की नागरिकता छीनने वाली एक धारा भी हो तो वो बता दें।

Phooldei 2024 : मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया लोक पर्व फूलदेई    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *