Home » Rahul Gandhi MP Visit : राहुल गांधी ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

Rahul Gandhi MP Visit : राहुल गांधी ने उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

Rahul Gandhi MP Visit

Loading

Rahul Gandhi MP Visit : शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई चोट लगती है तो सबसे पहले एक्सरे या एमआरआई होता है। इससे ही समस्या पता चलती है। हमारे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आदिवासी और दलित कितने हैं, इसका सवाल किसी के पास नहीं है। हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि देश के बजट पर ओबीसी का कितना कंट्रोल है? उनकी आबादी कितनी है? हिंदुस्तान के सामने सिर्फ एक मुद्दा है- जातिगत जनगणना। कांग्रेस की सरकार बनी तो पहला काम यही होगा। हम देश को बताएंगे कि हमारे यहां कितने ओबीसी हैं।

Ujjain Rape Case : दरिंदगी के दर्द से सदमे में बच्ची, आरोपी गिरफ्तार

महिला आरक्षण में ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे की शुरुआत महिला आरक्षण बिल से की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि आप खुद को ओबीसी नेता कहते हैं। आप ओबीसी के लिए काम करते हैं। तब आपने महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण क्यों नहीं किया? इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है। आंकड़ों ने मुझे हैरान कर दिया। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बीजेपी में ओबीसी के विधायक और सांसद है। कांग्रेस की चार सरकारें हैं और इनमें से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी है।

90 अफसर देश चला रहे हैं, उनमें सिर्फ तीन ओबीसी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आप संसद या विधानसभा में जाकर भाजपा के सांसद-विधायक से पूछ लीजिए कि कानून बनाते समय क्या आपसे पूछा जाता है? कानून भाजपा के एमएलए-एमपी नहीं, आरएसएस वाले और अफसर बनाते हैं। हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं। यह लोग कानून बनाते हैं। कितना पैसा कहां जाना है, यह तय करते हैं। बीजेपी की दस साल से सरकार है। दो-तीन साल पहले इन 90 में से शून्य अफसर ओबीसी के थे। आज तीन अफसर हैं। 43 लाख करोड़ रुपये के बजट में इन अफसरों का कंट्रोल सिर्फ पांच प्रतिशत है। वाकई में मोदी ओबीसी के लिए काम करते हैं तो 90 अफसरों में उनकी संख्या तीन क्यों है?

मोदी जी सिर्फ ध्यान भटकाते हैं (Rahul Gandhi MP Visit)

राहुल गांधी ने कहा कि हमने सवाल पूछा कि ओबीसी की आबादी कितनी है, तो इसका जवाब किसी के पास नहीं है। जातिगत जनगणना नहीं हुई है। हमारी सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, लेकिन उसके आंकड़े नरेंद्र मोदी के पास हैं। नरेंद्र मोदी बताना नहीं चाहते कि ओबीसी कितने हैं? वह आपको सच्ची शक्ति नहीं देना चाहते हैं। वह आपके लोगों को विधानसभा में बिठाते हैं लेकिन चुप करा देते हैं। उनसे सवाल पूछो तो वह इधर-उधर की बात करते हैं। भाग जाते हैं। अमित शाह भी कुछ नहीं बताते। हिंदू-मुस्लिम को भड़काने की बात करने लग जाते हैं। यह हिंदुस्तान सबका है। दो-तीन उद्योगपतियों का नहीं है। हमारी सरकार बनी तो पहला काम जातिगत जनगणना होगा। हमारी सरकार आएगी तो हम देश को बता देंगे कि कितने ओबीसी है।

हिंदुस्तान का एक्सरे निकालेंगे

राहुल ने कहा कि कमलनाथ जी को चोट लगी। वह डॉक्टर के पास गए तो उसने पहले एक्स-रे और एमआरआई करवाया। सब लोग कहते हैं कि हिंदुस्तान में ओबीसी, आदिवासी, दलित हैं। जब हम पूछते हैं कि कितने हैं, तो कोई जवाब नहीं देता। हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है। यह पता लगाना है कि देश में जब ओबीसी की भागीदारी 50 प्रतिशत है तो बजट पर उनका कंट्रोल सिर्फ पांच प्रतिशत पर क्यों है?

अदाणी जी की सच्चाई बोलना शुरू की तो लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसद में अदाणी के मुद्दे पर बोलने की वजह से ही उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने संसद में जैसे ही अदाणी जी की बात शुरू की, वैसे ही मेरी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी। अदाणी की रक्षा करने के लिए मेरी लोकसभा की सदस्यता को खत्म कर दिया। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं सच्चाई बोलता हूं। पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर देख लीजिए, हर जगह आपको अदाणी जी नजर आएंगे। अदाणी जी किसानों की जेब से रोज आपका पैसा निकालते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, डीजल, फर्टिलाइजर के नाम आपका पैसा निकलता है और इन दो उद्योगपतियों के पास जाता है। मीडिया वाले मोदी जी का चेहरा 24 घंटे दिखाएंगे। हमें नहीं दिखाएंगे। ऐसा क्यों? इनका रिमोट कंट्रोल अदाणी जी के हाथ में है। लेकिन सच अदाणी जी से बड़ा है।

Most Beautiful Places to Visit in Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *