Home » Women Reservation Bill : BJP ने सोनिया गांधी को दिया जवाब, लोकसभा में घमासान

Women Reservation Bill : BJP ने सोनिया गांधी को दिया जवाब, लोकसभा में घमासान

Women Reservation Bill 

Loading

नई दिल्ली। Women Reservation Bill  महिला आरक्षण बिल को लेकर लोकसभा में सोनिया गांधी के भाषण के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। निशिकांत दूबे ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने कहा (सोनिया गांधी) कि इस बिल का सपना राजीव गांधी ने देखा, लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि आपने (कांग्रेस सरकार) जो बिल लाया था वो गलत था।

Anantnag Encounter : अनंतनाग में मारा गया आतंकी कमांडर उजैर खान

बिल का क्रेडिट न लें कांग्रेस: निशिकांत दूबे

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता गीता मुखर्जी और भाजपा सांसद (Women Reservation Bill) सुषमा स्वाज ने इस बिल के लिए लड़ाईयां लड़ी। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी इस मुद्दे पर क्रेडिट लेना चाहती हैं। कांग्रेस इतने वर्षों तक बिल लेकर नहीं आए। अब प्रधानमंत्री मोदी अगर बिल लेकर आए हैं तो इनके (विपक्ष) पेट में दर्द हो रहा है।

निशिकांत दूबे ने सोनिया गांधी को याद दिलाया फुटबॉल मैच

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इस संसद में बंगाल के कई सांसद बैठे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि फुटबॉल में जो खिलाड़ी गोल करता है, उसी के नाम पर गोल दर्ज होता है। इसी तरह इस गेंद रूपी बिल का गोल पीएम मोदी ने ही किया है तो क्रेडिट भी पीएम मोदी को ही मिलना चाहिए।

Dengue : उत्तराखंड में डेंगू अब तक 1663 मामलें; दून में अधिक खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *