Home » Champawat : मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के अंतर्गत महिलाओं का भविष्य सुधार

Champawat : मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के अंतर्गत महिलाओं का भविष्य सुधार

Champawat

Total Views-251419- views today- 25 10 , 1

चंपावत। Champawat : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित व हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए समस्त विकास खंडों में प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

Brij Mandal Yatra : ब्रजमंडल यात्रा से पहले नूंह में मोबाइल इंटरनेट बंद

जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में महिला समूह द्वारा चीड़ की पत्तियों से राखी, टोकरियां एवं इसके अलावा पहाड़न घी, अदरक कैंडी, ऐपण निर्मित सामान व अन्य सामग्री की बिक्री की जा रही है। महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के अंतर्गत व्यापक बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद के सभी विकास खंडों के आठ सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शनी लगाई गई है।

स्टॉल लगाकर बेचेंगे सामान

जिसमें विकासखंड चंपावत (Champawat) के रोडवेज बस स्टेशन, टनकपुर बाजार एवं बनबसा बाजार मुख्य डाकघर, विकासखंड लोहाघाट के मुख्य बाजार व मुख्य डाकघर तथा विकासखंड बाराकोट के मुख्य बाजार के साथ ही विकास खंड पाटी के विकासखंड गेट के सामने पाटी स्टेशन के सामने प्रदर्शनी लगाई गई है। सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी ने बताया महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की कुल 15,650 रुपये की बिक्री हुई है। लोगों द्वारा महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदने में रुचि दिखाई जा रही हैं। यह स्टाल 24 से 30 अगस्त तक लगाए जाएंगे।

लोगों से की ये अपील

विम्मी जोशी ने सभी लोगों से महिला समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद खरीदकर महिलाओं हौसला बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चारों विकास खंडों में कैश क्रेडिट लोन के भी कैंप भी आयोजित किये गए है। जिसमें 36 प्राप्त आवेदनों में 54.6 लाख का ऋण स्वीकृत करते हुए छह लाख रुपये के ऋण वितरित किए गए।

Tamil Nadu : ट्रेन में कॉफी बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट, 10 की मौत

error: Content is protected !!