मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में मां गंगा के पावन तट पर अपना 68वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में गंगा पूजन किया और संत मुरलीधर जी द्वारा चल रही श्रीराम कथा में भाग लेकर प्रभु श्रीराम के आदर्शों और भक्ति से लाभ प्राप्त किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने जीवन में शुद्धि और भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला।
नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने जन्मदिन पर स्वामी जी, संतों और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके अध्यात्म, पर्यावरण संरक्षण तथा नदियों की स्वच्छता में योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कुशाभाऊ ठाकरे को भी याद किया। इस अवसर पर कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वामी जी ने तोमर को हिमालय की हरित भेंट, रूद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया।
विधानसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेश सरकार, नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर पूज्य स्वामी जी, पूज्य संतों और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। स्वामी जी महाराज ने अध्यात्म व धर्म के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया है। बहुत सारे साधु-संत प्रभु की तपस्या व तप में लीन रहते हैं और चरम पर पहुँचने के लिये प्रयासरत हैं। ऐसे में पूज्य स्वामी जी अपनी साधना, अध्यात्म, परमार्थ के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जैविक ग्राम, नदियों की स्वच्छता में जो योगदान दे रहे हैं वह अद्भुत है। मुझे एक बार पूज्य स्वामी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
उन्होंने कहा कि श्रद्धा से किया गया हर कार्य ही परमात्मा का कार्य होता है, इस भाव को अपने अंदर सदैव बनाए रखें। व्यक्ति को अपने प्रति सदैव कठोर बना रहना चाहिए, तभी वह समाज के प्रति नम्र बना रह सकता है। मुझे लगता है कि जन्मदिवस के इस अवसर पर परमार्थ निकेतन आना मानो मेरे जीवन का सौभाग्य है और यह जीवन को और निखार रहा है।
Reported By: Arun Sharma