एम्स, ऋषिकेश के सोशल आउटरीच सेल के तत्वावधान में सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस इन “सोशल आउटरीच एंड प्राइमरी केयर रिसर्च सेंटर में वर्कप्लेस फ़ास्ट ऐड, बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एवं होम हेल्थ एड का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस इन “सोशल आउटरीच एंड प्राइमरी केयर रिसर्च सेंटर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सदस्यों को बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एवं वर्कप्लेस फ़ास्ट एड एवं होम हेल्थ एड का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्राथमिक उपचार प्रदान करने की विधियों से रूबरू कराया। वर्कप्लेस फर्स्ट , BLS एवं होम हेल्थ एड का व्यवहारिक अभ्यास कराया गया, जिससे वह आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को उच्च रक्तचाप (BP) और मधुमेह (शुगर) , चोट लगने , लाइफ स्टाइल बीमारी की पहचान जैसी आम बीमारियों के प्रति समुदाय में जनजागरूकता बढ़ाने के साथ -साथ उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया।
डॉ. संतोष के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आमजन को प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजग बनाना है।
इस सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस इन “सोशल आउटरीच एंड प्राइमरी केयर रिसर्च सेंटर को आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा संयोजित किया गया है
प्रशिक्षण सत्र में ऋषिकेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 35 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और प्रशिक्षण के दौरान वर्क प्लेस फस्ट ऐड, BLS एवं होम हेल्थ एड का व्यवहारिक अभ्यास किया। जिससे वह आपात स्थिति में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान कर उसके जीवन का संरक्षण कर सकें।
Reported By: Arun Sharma