Total Views-251419- views today- 25 13 , 1
मानसून के आते ही जंगलों में सांप इंसानी जिंदगी के लिए जानलेवा साबित हो रहे है।
खास कर मानसून के दौरान ये जंगलों से निकल कर ये जहरीले जीव खेतों,झाड़ियों और यहां तक कि घरों तक पहुंच जाते है।
इससे जानवरों के साथ ही इंसानों की जान भी खतरे में पड़ जाती है।
देखे वीडियो:
इस बारे मे WWF के कोऑर्डिनेटर मिराज अनवर बताते है कि तराई बेल्ट में इंसान और सांप के बीच टकराव काफी बढ़ गया है।अक्सर लोग डर के कारण सांप को मारने की कोशिश करते है,जिससे हादसे बढ़ जाते है। उनका कहना है कि सही जागरूकता फैला कर और समुचित इलाज कर इंसान को बचाया जा सकता है।
देखे वीडियो:
WWF के कोऑर्डिनेटर मिराज अनवर
इस बारे मे DFO प्रकाश चंद्र आर्य बताते है कि जंगल के किनारे खेतों में काम कर रहे किसान,लकड़ी और चारा पत्ती काटने वाली महिलाएं या छोटे बच्चे ज्यादा चपेट में आते है।
उन्होंने बताया कि लगातार इस दिशा में काम हो रहा है और कोशिश रहती है कि सर्पदंश से बचाव और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी जाए साथ ही प्राथमिक चिकित्सालय पर एंटीवेनम की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो जाए।
देखे वीडियो:
DFO प्रकाश चंद्र आर्य
Reported By: Praveen Bhardwaj