Home » व्यापार मंडल फेडरेशन का संरचनात्मक पुनर्गठन, पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सृजित

व्यापार मंडल फेडरेशन का संरचनात्मक पुनर्गठन, पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सृजित

Vyapar Mandal

Total Views-251419- views today- 25 144 , 1

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय शीर्ष निकाय का संक्षिप्त पुनर्गठन यह ध्यान में रखते हुवे किया गया की संस्था “अखिल भारतीय स्तर पर” कारोबारियों के हित में “अनुभवी मार्गदर्शन” में कार्य कर सके |फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ( सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत), समस्त भारत के कारोबारियों के विभिन्न संगठनों के एक शीर्ष संस्था है और अखिल भारतीय व्यापार मंडल महासंघ व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं का एक राष्ट्रीय शीर्ष निकाय है और 16 नवंबर 2017 को अखिल भारतीय कार्य क्षेत्राधिकार के तहत सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था। राष्ट्रीय कार्यकारिणी FAIVN की एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली संस्था है। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रशासनिक, संचार आदि करते हैं। इसके अलावा हमारे पास वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कार्यकारी सदस्यों जैसे नेताओं का एक समूह है जो संगठन के विकास और उन्नति में समान रूप से योगदान करते हैं।

फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल का एक मात्र उदेश्य देशभर के विभिन्न व्यापारी संगठनो को एक छत के नीचे लाना है ताकि सामूहिक शक्ति से व्यापारीक हितों की रक्षा की जा सके। फेडरेशन के पहुँच 18 से अधिक राज्यों में है ।

जून 2025 के संक्षिप्त अनौपचारिक बैठक में फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय शीर्ष समिति में संक्षिप्त संरचनात्मक पुनर्गठन किया गया – इस दौरान “फैंम” के अखिल भारतीय पहचान को मजबूती दिलाने के साथ ही विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही मे तेजी से निर्णय लाने के उदेश्य से फेडरेशन (“फैंम”) की संरचना में मामूली परिवर्तन करके “कार्यवाहक प्रेसीडेंट की जगह पूर्णकालिक नैशनल प्रेसीडेंट” का पद विकसित किया गया ।

 

इस संक्षिप्त बदलाव के साथ फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय शीर्ष समिति का विवरण निम्न प्रकार से है ।

 

जयेन्द्र तन्ना – चेयरमैन: अहमदाबाद-गुजरात से वरिष्ठ कारोबारीगुजरात व्यापार संघ के अध्यक्ष व मार्गदर्शक रहे  जयेन्द्र तन्ना- वर्तमान में फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मण्डल के चेयरमैन के रूप में मनोनीत किए गए ।

सी एच कृष्णा– वाइस चेयरमैन: हैदराबाद से  कृष्णा फेडरैशन ऑफ आल इंडिया डिस्ट्रब्यूशन एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष रहे है। साथ ही फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय सलाहकार समिति” के रूप में भी सक्रिय है।

सुशील पोद्दार – पूर्णकालिक नैशनल प्रेसीडेंट: बंगाल के मूल निवासी  सुशील पोद्दार को “पूर्णकालिक नैशनल प्रेसीडेंट” की जिम्मेदारी दी गई है । अभी तक श्री पोद्दार बतौर कार्यवाह नैशनल प्रेसीडेंट कार्य कर रहे थे। श्री पोद्दार पेट्रोलियम प्रोडक्ट व लूब्रिकैट ऑइल डीलर एसोसिएशनशिप के साथ ही फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे है । श्री पोद्दार पश्चिम बंगाल व्यापार परिसंघ के अध्यक्ष हैं, जो राज्य में 150 व्यापार निकायों का संगठन है, जिसके 10 लाख से अधिक सदस्य हैं। सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष, सुशील पोद्दार को 2023 को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित है । आप राष्टीय ट्रैडर्स वेलफेयर बोर्ड के कार्यकारी सदस्य भी है

आर.के. गौण – राष्ट्रीय महासचिव : दिल्ली से चार्टेड एकाउटेंन्ट आर.के. गौण ने एलएलएम, एमए (इको) पीएचडी भी पूरी की है। पिछले 39 वर्षों से टैक्सस-इंनकम टैक्स आदि के साथ ही जी.एस.टी. के क्षेत्र में काम काम कर रहे है|वर्तमान में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही वे जीएसटी-दिल्ली की शिकायत निवारण समिति के सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य भी हैं। और सरकार और करदाताओं के बीच उनके सर्वोत्तम हितों के लिए एक पूल के रूप में काम कर रहे हैं।

राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली : राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष, उत्तराखंड के मूल निवासी  पैन्यूली राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली इन्स्टीटयूट आफ चार्टेड एकाउटेंन्टस आफ इंडिया के सदस्य है और लगभग चार दशको का पेशेवर चार्टेड एकाउन्टेसी- कॉर्पोरेट कानून और उसके प्रबंधन का अनुभव रखते है।  उत्तराखंड भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता, भाजपा उत्तराखंड के आर्थिक प्रकोष्ठ के और वर्तमान में अखिल भारतीय व्यापार मंडल महासंघ (FAIVM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष हैं।

भूपेन्द्र सिंह सोबती : राष्ट्रीय राष्ट्रीय उप महासचिव : उत्तर प्रदेश से जुड़े सोबती पिछले 30 वर्षों से व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहे है आप विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर व्यापारियों की आवाज को उठाने के लिए निरंतर कार्य करते रहे है। वर्तमान में  अखिल भारतीय व्यापार मंडल के उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष का कार्य के साथ ही राष्ट्रीय उप महासचिव का कार्य भी देख रहे है।

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!