Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
हरिद्वार कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी और मधु जोशी ने भाजपा नेताओं पर लगातार सामने आ रहे गंभीर आरोपों को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने हाल ही में हरिद्वार में सामने आई एक शर्मनाक घटना का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा पर अपनी नाबालिग बेटी के शोषण का आरोप लगना न केवल मानवता को शर्मसार करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सत्ता के लोभ में लोग किस हद तक गिर सकते हैं।
कांग्रेस ने इस घटना को लेकर पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाए और आशंका जताई कि कहीं इस केस में भी वीआईपी बचाव की कोशिशें न की जा रही हों, जैसा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में देखा गया था। उन्होंने मांग की कि आरोपी महिला और उसके साथियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि पीड़ित बच्ची को न्याय मिल सके।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधा रमोला और पार्षद सरोजिनी थपलियाल ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और यौन अपराधों की बाढ़ आ गई है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई घटनाओं जैसे चंपावत, मंगलौर, श्रीनगर, देहरादून और रुद्रपुर की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कानून का डर खत्म हो चुका है क्योंकि भाजपा नेताओं पर कार्रवाई के बजाय संरक्षण मिल रहा है।
नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अपने “संस्कारी” छवि का दावा करती है, जबकि जमीनी सच्चाई इससे बिलकुल विपरीत है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब सब देख और समझ रही है, और वक्त आ गया है कि देश की जनता एक ठोस और निर्णायक कदम उठाए।
Reported By: Arun Sharma