Total Views-251419- views today- 25 30 , 1
ब्यूरो: वैसे तो मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून शुरू नहीं हुआ है, मगर मानसून आने की आहट ने ही भयावह तस्वीरें पैदा कर दी है। जिसके चलते प्रदेश के कौने-कौने से बरसात के तांडव की तस्वीरें सामने आ रही है।
ब्रहस्पतिवार देर शाम विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्र जौनसार बावर में बरसात और तेज आंधी तूफान ने जमकर तांडव मचाया।
जहां क्षेत्र की लाइफलाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग जझरेट क्षेत्र में पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने से बंद हो गया। जिस वजह से राहगीरों और पर्यटकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। जहां सैकड़ों की संख्या में दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
इस दौरान घंटों इंतजार के बाद भी रास्ता खुलता न देख राहगीर जान जोखिम में डालकर मलवे व बोल्डर के ऊपर से ही रास्ता पार करते दिखे। हालांकि मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी की जेसीबी मशीनों ने किसी तरह मलवा हटाकर यातायात सुचारू करवाया। वहीं दूसरी ओर साहिया के कांडोइधार में इन खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया जा रहा था, जहां आई तेज बारिश व आंधी तूफान ने जमकर तांडव मचाया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट व मंच धराशाई हो गए और फर्नीचर टूट गये।
गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद कार्यक्रम आयोजक, खिलाड़ियों के साथ कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिता देख रहे दर्शकों ने बामुश्किल अपने को सुरक्षित किया, तो इस दौरान कुछ लोग एक शेड व तिरपाल के नीचे बरसात और तूफान से बचते हुए नजर आए।
देखे वीडियो: