Home » ‘अमृतकालम’ पुस्तक का विमोचन, पीएम मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर केंद्रित

‘अमृतकालम’ पुस्तक का विमोचन, पीएम मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर केंद्रित

Amritkalam

Total Views-251419- views today- 25 7 , 1

ब्यूरो:  नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद दर्शन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतिम सत्र में राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की पुस्तक “अमृतकालम” का विमोचन किया गया।

पुस्तक का विमोचन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, एस. गुरूमूर्ति और डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित है।

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के मंत्र के तहत अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाएं पहुंचाई हैं। भारत आज दुनिया की चौथी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन चुका है और वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को मोदी जी ने पुनर्स्थापित किया है और संकटों में भारत की संतुलित विदेश नीति ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

नड्डा ने इसे सच्ची श्रद्धांजलि बताया दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को, और “अमृतकालम” को एक प्रेरक दस्तावेज बताया जो आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!