ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त के तहत जनपद पुलिस द्वारा अवैध कारोबार/नशीले पदार्थो का जड से खात्मा करने के लागातार प्रयास किये जा रहे हैं ।
थाना धरासू पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती पर लगातार दूसरी कार्यवाही करते हुये आज प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर स्थित गांव सिरा के टिपरा तोक छापेमारी कर करीब 0.5 हेक्टेयर (25 नाली) भू-भाग पर पैदा की गयी प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया गया।
नष्टिकरण की कार्यवाही मे थानाध्यक्ष छाम, सुखपाल सिंह मान तथा उनकी टीम भी सम्मलित हुयी।
Reported By: Gopal Nautiyal