उत्तरकाशी में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में शिकायत मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा टीम के साथ उत्तरकाशी बाजार, ज्ञानसू, मनेरा आदि क्षेत्र में गैस वितरण करने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन गैस वितरण करने वाले वाहनों को पकड़ा गया जिसमें विश्वनाथ गैस एजेंसी उत्तरकाशी उत्तरकाशी गैस सर्विस ज्ञानसू एवं एक अन्य लोडर जिसमें गैस सिलेंडर लदे थे। निरीक्षण के दौरान पकड़े गए. विश्वनाथ गैस सर्विस उत्तरकाशी के वाहन के निरीक्षण पर उसमें लदे सिलेंडरों का तौल किया गया जिसमें पाया गया कि अधिकतर सिलेंडरों में 400 से 600 ग्राम कम गैस मिली। तदोपरांत गैस एजेंसी मालिक को निर्देशित किया गया कि तत्काल वाहन को वापस गैस गोदाम ले जाया जाए एवं वाहन में लदे सभी सिलेंडरों एवं गैस गोदाम में रखें सभी सिलेंडरों का तौल करते हुए जितने भी मानक से कम वजन के सिलेंडर है उन्हें सभी को ऑयल कंपनी के बॉटलिंग प्लांट को वापस किया जाए साथ ही किसी भी दशा में मानक से कम वजन के सिलेंडरों का उपभोक्ताओं में वितरण नहीं किया जाय। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहन चालक एवं डिलीवरी मैन के पास आईडी, वर्दी एवं तौल कांटा तक नहीं था। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट द्वारा बताया गया कि आईओसी एजेंसी उत्तरकाशी गैस सर्विस एवं एचपी गैस एजेंसी विश्वनाथ गैस सर्विस को नोटिस जारी किए गए हैं एवं उनका जवाब तलब भी किया गया। एजेंसी का जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Reported by-Gopal Nautiyal