Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
चार धाम यात्रा शुरू होने से पूर्व चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए टैक्सी मैक्सी संगठन लगातार शासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर रहा है वही उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने बताया कि उन्होंने मांग की है उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि उत्तराखंड के टैक्सी ओं मैक्सन और बेसन के लिए चार धाम रजिस्ट्रेशन सम की जाए और लोगों को रोजगार मिल सके क्योंकि विगत कुछ वर्षों से चार धाम में बाहरी प्रदेशों की गाड़ियों धड़ल्ले से जा रही है और देखा जाता है की इन ड्राइवर को पहाड़ों पर गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं रहने के कारण श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं वहीं उन्होंने मांग की की बाहरी राज्यों के वाहनों को 15 दिन की यात्रा फिटनेस दी जाए और 12 साल पुरानी गाड़ियों में पुरानी दर से ही फिटनेस फीस ली जाए।
सुंदर सिंह पंवार, टैक्सी मैक्सी महासंघ अध्यक्ष
Reported By: Arun Sharma