Home » गाड़ियों पर परिवहन विभाग की पैनी नजर

गाड़ियों पर परिवहन विभाग की पैनी नजर

Vehicles

Total Views-251419- views today- 25 8 , 1

काशीपुर,

काशीपुर के एआरटीओ विमल पांडे के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में बिना परमिट, ओवरलोडिंग और प्राइवेट टैक्सियों में इस्तेमाल की जा रहे हैं वाहनों को टीएसआई ने धर दबोचा उन्होंने लगभग 75 गाड़ियों का चालान किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरीके की किसी भी गाड़ी को बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही बिना परमिट के जो गाड़ी रोडो पर दौड़ रही है उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
साथ ही विदाउट टैक्स जमा किए हुए गाड़ी घूमती नजर आई उसपर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन गाड़ियों का समय निकल चुका है या तो उसके स्वामी गाड़ी का समय बढ़वाएं, अन्यथा गाड़ी को रोड पर ने चलाएं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि टैक्सी के बगैर जो प्राइवेट गाड़ियां टैक्सी में प्रयोग की जा रही है उनको भी किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 75 गाड़ियों का चालान किया जा चुका है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

देखे वीडियो संजय कुमार टीएसआई काशीपुर

 

Crime Patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!