मुख्यमंत्री ने अग्रवैश्य समाज के लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि अग्रवैश्य समाज की देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य में नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून, लागू किया गया है। उत्तराखंड की जनता के आशीर्वाद से यूसीसी विधेयक पारित करने वाला देश में पहला राज्य हमारा राज्य है। राज्य सरकार इसे जल्द लागू करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां जिस प्रकार सभी लोग एक मंच में आए हैं, ये हमारी एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा हम सभी ने मिलकर सौरभ थपलियाल को विजयी बनाना है। राज्य सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली देहरादून एलिवेटेड सड़क का कार्य जल्द पूरा होगा। जिससे देहरादून शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। देहरादून को क्लीन और ग्रीन सिटी बनाने पर कार्य किया जा रहा है। इस शहर को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ना है। अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के साथ अब राज्य में ट्रिपल इंजन भी लगाना है।
भाजपा और अग्रवैश्य समाज का रिश्ता बहुत पुराना और अटूट: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा पार्टी का बड़ा विस्तार हुआ है। जिसमें अग्रवैश्य समाज भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। भाजपा और अग्रवैश्य समाज का रिश्ता बहुत पुराना और अटूट है। उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाना है। अग्रवैश्य समाज के लोगो के समर्पण और समर्थन से हम सभी ने आगे बढ़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस पर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। हमने प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री धामी ने मंच में संबोधन छोड़, देहरादून से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को पहले बुलाया
कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री को संबोधन हेतु बुलाया गया तो मुख्यमंत्री ने मंच में आकर सीधे देहरादून से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को संबोधन हेतु बुलाया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण विलंब से पहुंचे थे, पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच में सीधे संबोधन हेतु बुलाया।
Reported by: Crime Petrol