Home » महिलाओं की सुरक्षा के लिए SSP की नई पहल

महिलाओं की सुरक्षा के लिए SSP की नई पहल

Women Safety

Loading

देहरादून,

रुद्रपुर के SSP मणिकांत मिश्रा ने जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए 16 सदस्यीय पिंक फोर्स टीम का गठन किया है,
इस टीम में 4 महिला दरोगा और 12 महिला पुलिसकर्मी शामिल होगी।
इनसे पीड़िता अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है। जिसपर तत्काल कार्यवाही की जायेगी ।
गौर तलब है कि उधमसिंहनगर जनपद के पंतनगर, रुद्रपुर, लालपुर, काशीपुर और आईटीआई क्षेत्र में छोटी बड़ी कई औद्योगिक इकाइयों हैं, इन इकाइयों में लाखों की संख्या में महिलाएं और पुरुष काम करते हैं। औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाली महिलाओं के साथ कई बार चैन स्नैचिंग, लूट, झपटमारी, छेड़छाड, यौन शोषण समेत कई आपराधिक घटनाएं होती रहती है, महिला सम्बंधित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ही जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 16 सदस्यीय पिंक फोर्स का गठन किया है।
इस पिंक फोर्स की प्रत्येक टीम में एक महिला दरोगा,एक पुरुष कांस्टेबल और तीन महिला कांस्टेबल शामिल है।

देखे वीडियो-

मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *