Home » पायलट बाबा की मौत पर गंभीर आरोप, एसआईटी जांच के आदेश

पायलट बाबा की मौत पर गंभीर आरोप, एसआईटी जांच के आदेश

Pilot Baba

Loading

हरिद्वार,

ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिष्य ब्रह्मानंद गिरी ने उनकी मौत को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

ब्रह्मानंद गिरी ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि आश्रम के कुछ साधु-संतों ने पायलट बाबा के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की और उनके इलाज में लापरवाही बरती। इसके अलावा, उन्होंने आश्रम की संपत्तियों के दुरुपयोग और गबन के भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी ने मामले की तह तक जाने के लिए छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है, जो इस प्रकरण की हर पहलू से जांच करेगी।

गौरतलब है कि 20 अगस्त को पायलट बाबा का निधन मुंबई में हुआ था। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को हरिद्वार लाया गया, जहां उन्हें समाधि दी गई। जूना अखाड़े के वरिष्ठ संतों ने उनकी जापानी शिष्या को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया, जिसके बाद विवाद गहराता चला गया।

Pilot Baba

Reported by Dr. Ramesh Khanna Senior Journalist, Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *