देहरादून।
मंगलवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले राजीव जैन के घर छापा मारा। इस छापेमारी ने न केवल शहर में सनसनी फैलाई, बल्कि सियासी गलियारों में भी गर्म बहस को जन्म दिया।
छापेमारी का कारण
सूत्रों के अनुसार, ईडी को राजीव जैन की कथित “अकूत संपत्ति” से जुड़े इनपुट प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि अभी तक संपत्ति और मामलों की पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है।
भाजपा ने की कार्रवाई का समर्थन
इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा, “यह पूरी तरह से सरकारी प्रक्रिया है और चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त रही है, और उनके नेताओं पर जांच होना कोई नई बात नहीं है।”
कांग्रेस ने बताया साजिश
कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया और भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
सियासी गर्मी बढ़ी
राजीव जैन के घर छापेमारी ने उत्तराखंड की राजनीति में गर्माहट ला दी है। इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
देखे वीडियो-
हनी पाठक, भाजपा प्रवक्ता
-Crime Patrol